2 August|Current Affairs in Hindi of August month/Current Affairs 2020: Free Daily Current Affairs for all Competitive Exams


2 August|Current Affairs  in Hindi of August month/Current Affairs 2020: Free Daily Current Affairs for all Competitive Exams 




Q.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में किस टूर्नामेंट को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया है?
a. महिला टी-20 विश्व कप
b. मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप
c. आईपीएल
d. अंडर-19 वर्ल्ड कप

b. मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप
आईसीसी ने दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को अब 2021 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा. आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आयोजन के दरवाजे खुल गए हैं. 

Q.विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को निम्न में से कितने बार के लिए सीमित करने का फैसला लिया है?
a. सात बार के लिए
b. आठ बार के लिए
c. दस बार के लिए
d. चार बार के लिए

.d. चार के लिए
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपने अध्यक्ष के कार्यकाल को अधिकतम चार बार के लिए सीमित कर दिया है. साथ ही अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अपनी परिषद में ‘भौगोलिक और लैंगिक प्रतिनिधित्व’ को लागू करने को भी स्वीकृति दी. 18 जुलाई को हुई ऑनलाइन एजीएम के दौरान बीडब्ल्यूएफ सदस्यों ने संविधान में बदलाव को स्वीकृति दी जिससे परिषद में प्रत्येक Gender को कम से कम 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व और प्रत्येक महाद्वीपीय क्षेत्र से एक प्रतिनिधि चुना जाना सुनिश्चित हुआ. यह फैसले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के हाल के राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) को दिए निर्देशों के अनुसार है जिसमें 2020 तक फैसले लेने की प्रक्रिया में लैंगिक समानता बनाने को कहा गया है.

Q.किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए 'नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश
d. मध्य प्रदेश


c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में नवीन रोजगार छतरी योजना का शुभांरभ किया. दरअसल मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के गरीब लोगों के विकास और उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया औऱ करोड़ों रुपये इस दौरान लाभार्थियों को ट्रांसफर किए गए. 3484 लोगों को लगभग 17.42 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि समजा का हर तबका मजबूत होना चाहिए और सभी को समान अवसर मिलने चाहिए. 


Q.ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने किस शहर के चेल्म्सफोर्ड क्लब में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया?
a. दिल्ली
b. लखनऊ
c. जयपुर
d. कानपुर

a. दिल्ली
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने दिल्ली के चेल्म्सफोर्ड क्लब में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया. पांच चार्जिंग पॉइंट्स के साथ प्लाजा में ऐसी और अधिक सुविधाएं शुरू करने की उम्मीद है. ये शुरुआत ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने के लिए एक प्रयास है, जिसकी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को तुरंत जरूरत है.

Q.हाल ही में किस देश के शोधकर्त्ताओं ने पूर्वी हिंद महासागर में पहली 'सुपरजाएंट' (Supergiant) आइसोपॉड प्रजाति ‘बाथिनोमस रक्सासा’ (Bathynomus Raksasa) की खोज की है?
a. सिंगापुर
b. चीन
c. रूस
d. नेपाल

a. सिंगापुर
बाथिनोमस रक्सासा’ एक प्रकार का कॉकरोच है. सिंगापुर के शोधकर्त्ताओं की एक टीम ने वर्ष 2018 में इंडोनेशिया में पश्चिम जावा के दक्षिणी तट से दूर हिंद महासागर के अस्पष्टीकृत जल में एक जीव की खोज की थी. जुलाई, 2020 की शुरुआत में दो वर्ष के अध्ययन के बाद टीम ने इस जीव को ‘बाथिनोमस रक्ससा’ नाम दिया जो ‘सुपरजाएंट’ बाथिनोमस है और इसे तब से ‘समुद्र का कॉकरोच’ कहा जाता है.


Q.हाल ही में किस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. अमला शंकर
b. मृणालिनी साराभाई
c. सितारा देवी
d. शोभना नारायण

a. अमला शंकर
मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का हाल ही में कोलकाता में निधन हो गया. वे 101 वर्ष की थीं. अमला पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र की बीमारियों से जूझ रही थीं. 1919 में अमला का जन्म जसोर (जो अब बांग्लादेश में स्थित है) में हुआ था. अमला ने अपनी पहली परफॉर्मेंस साल 1931 में बेल्जियम में दी. कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 2011 में उन्हेंं ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया था.


Q.कारगिल विजय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 मई
b. 10 जून
c. 26 जुलाई
d. 15 मार्च

c. 26 जुलाई
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही अहम दिवस है. भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई के दिन यह मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान के लिए मनाया जाता है.

Q.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए कितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं?
a. 55 करोड़ रुपए
b. 25 करोड़ रुपए
c. 35 करोड़ रुपए
d. 15 करोड़ रुपए

a. 55 करोड़ रुपए
एनएचएआइ ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए 55 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आगामी 05 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन से पहले अयोध्या को संवारने के लिए यह कदम उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार एनएचएआइ मुख्यालय ने सिविल कार्य और सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए हैं. इसमें इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कार्य के लिए क्रमश: 40 करोड़ और 15 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.

Q.खेल मंत्रालय और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने किस देश के कोच यिन वेई का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जापान

.b. चीन
खेल मंत्रालय और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने चीनी कोच यिन वेई का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है. यही नहीं यिन वेई भी भारत में रुककर प्रतिभाओं को तराशने के लिए राजी हो गए हैं. यिन वेई कोलकाता स्थित कोल इंडिया-साई की टेबल टेनिस अकादमी में हैं. उन्हें करीब 2.62 लाख रुपये 35 सौ अमेरिकी डॉलर (3500 यूएस डॉलर) प्रति माह के वेतन पर बरकरार रखा गया.

Q. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए कितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं?
a. 55 करोड़ रुपए
b. 25 करोड़ रुपए
c . 35 करोड़ रुपए
d. 15 करोड़ रुपए
एनएचएआइ ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए 55 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आगामी 05 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन से पहले अयोध्या को संवारने के लिए यह कदम उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार एनएचएआइ मुख्यालय ने सिविल कार्य और सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए हैं. इसमें इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कार्य के लिए क्रमश: 40 करोड़ और 15 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएं