1 August|Current Affairs in Hindi of August month/Current Affairs 2020: Free Daily Current Affairs for all Competitive Exams
Q.भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को कितने करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं?
a. 40 करोड़ डॉलर
b. 20 करोड़ डॉलर
c. 30 करोड़ डॉलर
d. 10 करोड़ डॉलर
a. 40 करोड़ डॉलर
भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कदम से श्रीलंका के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत किया जा सकेगा. भारतीय उच्चायोग ने बयान में कहा कि मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था नवंबर, 2022 तक उपलब्ध रहेगी. श्रीलंका ने अप्रैल में कहा था कि उसने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के ढांचे के तहत रिजर्व बैंक से 40 करोड़ डॉलर का मुद्रा अदला-बदली करार किया है. इससे श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत हो सकेगा और कोविड-19 महामारी से प्रभावित देश में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी.
Q.मध्यप्रदेश के किस राज्यपाल का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a. लालजी टंडन
b. आनंदीबेन पटेल
c. जयरामदास दौलतराम
d. अनिल बैजल
a. लालजी टंडन
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था. उनकी अनुपस्थिति में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व सौंप दिया गया था. लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ था. अपने शुरुआती जीवन में ही लालजी टंडन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. लालजी टंडन को साल 2018 में बिहार का गवर्नर बनाया गया था. उन्हें इसके बाद साल 2019 में मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
Q.हाल ही में किस राज्य सरकार ने वाह्य विकास शुल्क और अवसंरचनात्मक विकास शुल्क (Infrastructural Development Charges) की लंबित देयताओं की एकमुश्त वसूली के लिये 'समाधान से विकास' नामक योजना शुरू की है?
a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. पंजाब
d. हरियाणा
d. हरियाणा
इस योजना को केंद्रीय योजना ‘विवाद से विश्वास’ के तर्ज़ पर विकसित किया गया है. इस योजना के समान ही वर्ष 2018 में वाह्य विकास शुल्क पुनर्निर्धारण नीति प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया था. हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्रों के नियमन, 1976 के अनुसार, एक लाइसेंसधारी भवन निर्माता को वाह्य विकास शुल्क का भुगतान तय मानदंडों के आधार पर करना होगा. अवसंरचनात्मक विकास शुल्क यह भवन निर्माताओं द्वारा राज्य में प्रमुख बुनियादी ढाँचागत परियोजनाओं के विकास हेतु भुगतान किये जाने वाले शुल्क हैं.
Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की कितने अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया?
a. चार
b. तीन
c. पांच
d. सात
ये प्रयोगशालाएं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अंतर्गत नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में राष्ट्रीय संस्थानों में स्थित है. इन अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं से परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी होगी और प्रत्येक शहर में करीब 10 हजार व्यक्तियों के नमूनों की जांच की जा सकेंगी. परीक्षणों की संख्या अधिक होने से संक्रमण का तेजी से पता लगाने और शीघ्र उपचार करने में मदद मिलेगी. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी
Q.असम सरकार ने घोषणा की कि राज्य में हाल ही में आई बाढ़ में किस राष्ट्रीय उद्यान के 108 जानवरों की मौत हो गई?
a. नमेरी राष्ट्रीय उद्यान
b. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
c. मानस राष्ट्रीय उद्यान
d. डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान
b. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
असम सरकार ने घोषणा की कि राज्य में हाल ही में आई बाढ़ में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के 108 जानवरों की मौत हो गई. इस पार्क की स्थापना साल 1905 में आरक्षित वन क्षेत्र के रूप में की गई थी. 1950 में इसका नाम बदलकर काजीरंगा वन्यजीव अभयारण्य कर दिया गया. साल 1974 में, भारत सरकार ने इस क्षेत्र को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया. उद्यान का अधिकांश हिस्सा पानी में डूबने की वजह से जानवरों को भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है.
Q. हाल ही में किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक घंटे में COVID -19 का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित की है?
a. आईआईटी खड़गपुर
b. आईआईटी कानपुर
C.आईआईटी दिल्ली
d.आईआईटी रुड़की
आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने एक नई कम लागत वाली, पोर्टेबल डिवाइस विकसित की है. यह पोर्टेबल डिवाइस जो कोविड-19 का परीक्षण कर सकती है और एक घंटे में परिणाम दे सकती है. नई तकनीक में आरटी-पीसीआर परीक्षण के समान सटीकता है, जिसे अब परीक्षण के लिए मानक माना जाता है. नमूने का विश्लेषण करने के लिए डिवाइस एक डिस्पोजेबल पेपर पट्टी का उपयोग करती है और परिणाम एक मोबाइल एप्लिकेशन में उपलब्ध कराया जाता है
Q.जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के सभी निर्वाचित सदस्यों को कितने लाख रुपये के जीवन बीमा कवर की घोषणा की?
a. 55 लाख रुपये
b. 25 लाख रुपये
c. 35 लाख रुपये
d. 45 लाख रुपये
b. 25 लाख रुपये
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बड़े फैसले में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए 25 लाख के बीमा कवर को मंजूरी प्रदान कर दी है. आतंकवादी घटना में मौत होने पर यह राशि संबंधित प्रतिनिधि के परिजनों को मिलेगी. सरकार के फैसले से पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित सदस्यों-सरपंच, पंच और बीडीसी अध्यक्ष के साथ ही शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों का बीमा कवर की सुविधा दी जाएगी.
Q. भारत और किस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है?
a.नेपाल
b.चीन
c.पाकिस्तान
d.इंडोनेशिया
भारत और इंडोनेशिया ने रक्षा उद्योग और रक्षा प्रौद्योगिकी की पहचान सहयोग के संभावित क्षेत्रों के तौर पर की. बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री प्राबोवो सुबियांतो ने इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजूबत करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. भारत और इंडोनेशिया एक पड़ोसी देश हैं. भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर में इंडोनेशिया के साथ एक समुद्री सीमा साझा करते हैं. दोनों देशों के संबंध भी लगभग दो हजार वर्ष पुराने हैं. भारत का जकार्ता में दूतावास है और इंडोनेशिया दिल्ली में एक दूतावास संचालित करता है.
Q. निम्न में से किस संस्था के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट के चलते दक्षिण एशिया के 2.2 करोड़ बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं?
a.यूनिसेफ
b.यूएन
c.डब्ल्यूएचओ
d .नाटो
कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के करीब 2.2 करोड़ बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो गए हैं. यह बात यूनिसेफ के नए अध्ययन की रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट में दुनिया भर में बच्चों की देखभाल की स्थिति, शुरुआती शिक्षा और कोविड-19 के कारण महत्वपूर्ण पारिवारिक सेवाओं के बंद होने के पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण किया गया है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना महामारी इस साल करीब और 13 करोड़ लोगों को भुखमरी की ओर धकेल सकती है.
Q.नि में से किस राज्य को खेलो इंडिया गेम्स 2021 की मेजबानी सौंपी गयी है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. कर्नाटक
d. हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 25 जुलाई 2020 को घोषणा की कि 2021 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के चौथे सत्र की मेजबानी हरियाणा करेगा. इन खेलों का आयोजन अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के बाद पंचकूला में होगा. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आमतौर पर ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ हर साल जनवरी में होते हैं. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2018’ में हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया था और गुवाहाटी में आयोजित पिछले आयोजन में भी राज्य ने 200 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया था.
Q.किस देश ने हाल ही में हांगकांग के साथ अपने प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया है?
a. रूस
b. जापान
c. ब्रिटेन
d. बांग्लादेश
.c. ब्रिटेन
चीन द्वारा हांगकांग पर नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाये जाने के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमनिक राब उसके (हांगकांग के) साथ ब्रिटेन की प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया हैं. चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमनिक राब ने कहा कि ‘पहले की तरह अब चीजें’ नहीं हो सकतीं. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार हांगकांग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के चीन के निर्णय की पहले ही आलोचना कर चुकी है. चीन द्वारा जून में हांगकांग को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के दायरे में लिए जाने से अब वहां पर कोई प्रदर्शन या सरकार विरोधी बयान दंडनीय अपराध बन गया है.