50 important gk/current affairs questions for SSC|railway|upsc|bpsc|banking and all competitive examination

50 important gk/current affairs questions for SSC|railway|upsc|bpsc|banking and all competitive examination


Q.1. सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने किस देश में 14 पैरों वाले विशाल समुद्री कॉक्रोच की खोज की है ?
Ans. इंडोनेशिया

Q.2. रमेश बाबू बोडू को किस बैंक का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?
Ans. करूर वैश्य बैंक

Q.3. आरोग्यश्री स्वास्थ्य सेवा योजना किस राज्य सरकार ने लागू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश


Q.4. दुनियां का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. अबू धाबी

Q.5. किसने डेयर टू ड्रीम 2.0 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है ? 
Ans. DRDO

Q.6. भारत इंडोनेशिया रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित हुयी है
Ans. नई दिल्ली

Q.7. भारत ने किस देश के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शुरू करने के लिए समझौता किया है ?
Ans. मालदीव

Q.8. पारेषण लाइन और पारेषण टावरों के निरीक्षण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.9. Spacex ने किस देश के सैन्य उपग्रह ANASIS-2 को सफलतापूर्वक लांच किया है ?
Ans. दक्षिण कोरिया

Q.10. The Indian Way: Strategies from an Uncertain World नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ एस जयशंकर

Q.11. किस राज्य सरकार ने निशुल्क मास्क वितरण योजना शुरू की है ?
Ans. तमिलनाडु


Q.12. नेशनल ब्राडकास्टिंग डे कब मनाया गया है ?
Ans. 23 जुलाई

Q.13. ASSOCHAM ने इलनेस टू वेलनेस पहल के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
Ans. सेवलॉन

Q.14. किस मंत्रालय ने निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिए निवेश मंजूरी सेल गठित किया है ?
Ans. नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Q.15. NMDC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुमित देव

Q.16. प्रवासी रोजगार एप किसने लांच किया है ? 
Ans. सोनू सूद

Q.17. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने निवेश में तेजी लाने के लिए वन स्टॉप शॉप योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. राजस्थान

Q.18. ITUC के द्वारा जारी किये गये ग्लोबल राइट्स इंडेक्स 2020 में भारत का स्कोर क्या रहा है ?
Ans. स्केल 5

Q.19. SBI जनरल इंश्योरेंस का MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. पीसी कांडपाल

Q.20. किस राज्य के 1500 विद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षा बंदbकरने का निर्णय लिया है ?
Ans. गुजरात

Q.21. किस देश ने ATGM ध्रुवस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans भारत



Q.22. भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
Ans. केरल

Q.23. बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन कहाँ से रवाना की गयी है ?
Ans. कोलकाता

Q.24.  TATA AIA लाइफ लिमिटेड ने अपना MD&CEO किसे नियुक्त किया है ?
Ans. नवीन ताहिलानी

Q.25.  किसने एको जनरल इंश्योरेंस के साथ वाहन बीमा लांच किया है ?
Ans. Amazon

Q.26. PMAY-G के तहत घरों के पूरा होने का औसत समय कितने दिन किया गया है ?
b. 114

Q.27. किस देश ने 3D प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. रूस

Q.28. The Pendemic Century पुस्तक जारी की गयी इसके लेखक कौन हैं ?
Ans. मार्क होनिग्सबॉम

Q.29. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. राजेश भूषण

Q.30. किसने MSMEs के लिए Restart India पोर्टल लांच किया है ?
Ans. मुथूट फिनकॉर्प

Q.31. पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता’ किस बैंक के नए MD&CEO बने हैं ?
Ans. IOB

Q.32. विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 28 जुलाई

Q.33. मौसम के पूर्वानुमान के लिए मौसम एप' किसने लांच किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह

Q.34. हिचेम मचिची किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
Ans. ट्यूनीशिया

Q.35. मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. आनंदीबेन पटेल

Q.36. भारत सरकार ने चीन के और कितने एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans. 47



Q.37. किस राज्य सरकार ने Covid-19 से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है ?
Ans. पुडुचेरी

Q.38. इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ? 
Ans. 129

Q.39. किस देश ने चीन के ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है ?
Ans. अमेरिका

Q.40. भारत ने किस देश को 01 मिलियन डॉलर की चिकित्सीय सहायता प्रदान की है?
Ans. उत्तर कोरिया

Q.41. किस राज्य सरकार ने डिजिटल अर्थव्यवस्था मिशन के गठन को मंजूरी दी है ?
Ans. कर्नाटक

Q.42. भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गयी है ?
Ans. आनंद

Q.43. बजाज फाइनेंस लिमिटेड के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. संजीव बजाज

Q.44. DRDO ने भारतीय सेना में सटीक निगरानी के लिए कौनसा ड्रोन विकसित किया है ?
Ans. भारत

Q.45. पेमेंट एप ने भारत का पहला नंबरलेस कार्ड लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. FamPay

Q.46. किस देश ने रिलायंस जियो को उन कंपनियों की लिस्ट में रखा है जो Clean Telcos की तरह अग्रसर हो रहीं हैं ?
Ans. अमेरिका



Q.47. भारत के किस राज्य में दुर्लभ पीला कछुआ पाया गया है ?
Ans. ओडिशा

Q.48. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 26 जुलाई

Q.49. भारत ने किस देश के साथ Defence logistics sharing समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है ?
Ans. रूस

Q.59. रिपोर्ट के अनुसार भारत का मातृ मृत्यु अनुपात कितने प्रतिशत कम हुआ है ?
Ans. 7.4%